शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

जाने कैसे हुई Sidharth Shukla की मृत्यु || कहीं आप भी उसी बीमारी के शिकार तो नहीं??

Sidharth Shukla Death : सिद्धार्थ शुक्ला के हार्ट अटैक से हुई मौत से परेशान हैं युवा, कैसे बचें ऐसी बीमारियों से ? जानिए ||

आज की सबसे बड़ी दुखद खबर यह है की बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाले सिद्दार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में मौत हो गयी है। वो बिग बॉस सीजन 13 के विनर रह चुके है और बिग बॉस से उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनायीं थी। इसके साथ साथ वो कुछ टीवी शो भी कर चुके है। 


बिग बॉस के तेहरवे सीजन में उन्होंने तहलका मचा के रख दिया था, जिससे शो की टीआरपी बहुत बड़ी थी। इस शो में सिद्दार्थ शुक्ला व रश्मि देसाई तथा अन्य पार्टिसिपेंट्स के साथ उनकी जंग काफी रही थी, जिसके लिए लिए अभी भी याद किया जाता है और आगे भी याद किया जायेगा। लेकिन उनके इस दुखद समाचार को सुनकर मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। चलिए अब जानते की आखिर सिद्दार्थ शुक्ला की मृत्यु कैसे हुई थी - Siddharth Shukla Ki Death Kaise Hui


बिग बॉस के तेहरवे सीजन में उन्होंने तहलका मचा के रख दिया था, जिससे शो की टीआरपी बहुत बड़ी थी। इस शो में सिद्दार्थ शुक्ला व रश्मि देसाई तथा अन्य पार्टिसिपेंट्स के साथ उनकी जंग काफी रही थी, जिसके लिए लिए अभी भी याद किया जाता है और आगे भी याद किया जायेगा। लेकिन उनके इस दुखद समाचार को सुनकर मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। चलिए अब जानते की आखिर सिद्दार्थ शुक्ला की मृत्यु कैसे हुई थी - Siddharth Shukla Ki Death Kaise Hui

सिद्दार्थ शुक्ला की मृत्यु कैसे हुई - Siddharth Shukla Ki Death Kaise Hui

Siddharth Shukla Ki Mrityu Kaise Hui Thi-सिद्दार्थ शुक्ला को हार्टअटैक हुआ था, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उन्हें कोई भी बीमारी नहीं थी, जिसकी वजह से एकदम से उनका दुनिया से अलविदा कहना सभी के लिए काफी शॉकिंग है। वही कुछ खबरों के अनुसार, मृत्यु से एक दिन पहले रात को उन्होंने कुछ दवाईयां खायी थी, जिसके बाद वो सुबह उठे ही नहीं थे।


Siddharth Shukla Ki Mrityu Kab Hui- सिद्दार्थ शुक्ला की मौत 40 साल की उम्र में 02 सितम्बर 2021, बृहस्पतिवार को गई थी। बताया जाता है की उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी। सिद्धार्थ शुक्ला का इस दुनिया से अचानक से चले जाना सभी के लिए काफी शॉकिंग है।

  • 02 सितम्बर की सुबह उन्हें मुंबई के जाने माने हॉस्पिटल कूपर में एडमिट किया गया था, जिसके बाद वहाँ के डॉक्टर्स ने उनकी मृत्यु की जानकारी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने आधिकारिक रूप से सिद्दार्थ शुक्ला की डेथ को कन्फर्म किया। ये मिलने के बाद उनके फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्रीज काफी सदमे में है



मनोचिकित्सकों का कहना है कि सिद्धार्थ के फैंस और उनके चाहने वालों के लिए यह दुख की बात तो है ही लेकिन ऐसी घटनाओं से लोगों को सीखना चाहिए कि उनकी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सबको चौंका दिया है. 40 साल के उम्र में इतनs फिट इंसान को हार्ट अटैक जैसी बीमारी हो सकती है, यह बात सबके जेहन में है. लोग सोच रहे हैं कि अगर कोई इंसान इतनी कम उम्र में दुनिया को छोड़ कर जा सकता है. तो जो लोग अपनी सेहत के प्रति सचेत नहीं है या वह कोई शारीरिक व्यायाम नहीं करते या कहें कि वह फिट रहने के लिए कुछ भी नहीं करते उनका क्या होगा ?


इसे सुनें
हार्ट अटैक से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप तनाव रहित रहें. इसके अलावा हार्ट अटैक से बचने के कुछ और तरीके भी हैं जैसे कि ज्यादा कैलोरी वाले खाने से बचना और नियमित व्यायाम (exercise) करना आदि. लेकिन अगर आप अपने दिल की सेहत को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो इन पांच मसालों का इस्तेमाल आपके लिए लाभदायक रहेगा
लोग हल्दी इलाइची ज़ीरा सॉफ




गुरुवार, 2 सितंबर 2021

राम नाम वालों झुँझनीयों Lyrics || Ram Name Walo Jhunjhniyo lyrics




राम  नाम  वालों  झुँझनीयों, मेरा  सतगुरु  आके  बजादियों,
सतगुरु  आके  बजा  दियो, मेरा  धनगुरु  आके  बज  दियो |
........................................................................................
मन  मेरा  सतगुरु  पूरा  मिल  गया, मन  भरमी  ने  घायल  कियो,
लागि  चोट  शबदडा  री  तन  मे, मन  मस्तानन  मार  दियो |
........................................................................................
सतगुरु  आके  बजा  दियो, मेरा  धनगुरु  आके  बज  दियो,
राम  नाम  वालों  झझुँझनीयों, मेरा  सतगुरु  आके  बजादियों |
........................................................................................
पहली  रे  नाम  नाभ  से  लीनो, कंठ  कमल  ठहराय  दियो,
कंठ  कमल  की  रे  अगलो  ड़ि  घाटी, बँक  नाल  में  बाड़  दियो |
........................................................................................
सतगुरु  आके  बजा  दियो, मेरा  धनगुरु  आके  बज  दियो,
राम  नाम  वालों  झुँझनीयों, मेरा  सतगुरु  आके  बजादियों |
........................................................................................
शून्य  शिखर  के  रंग  महल  में, बादल  जो  गुर  राई  रयों,
झीर  मीर  झीर  मीर  अमृत  बरसे, ई  अमृत  ने  पी  रयों |
........................................................................................
सतगुरु  आके  बजा  दियो, मेरा  धनगुरु  आके  बज  दियो,
राम  नाम  वालों  झुँझनीयों, मेरा  सतगुरु  आके  बजादियों |
........................................................................................ 
तन  के  ऊपर  अखी  शून्य  है, बिन  सूरज  चमकाए  रयों,
शरण  मछेन्दर  जती  गोरक्ष  बोल्या, आप  मे  आप  समाए  रयों |
........................................................................................
सतगुरु  आके  बजा  दियो, मेरा  धनगुरु  आके  बज  दियो,
राम  नाम  वालों  झुँझनीयों, मेरा  सतगुरु  आके  बजादियों |
..........................................................................

बुधवार, 21 जुलाई 2021

सेवा म्हारी मानो गणपत, पूजा म्हारी मानो || SEVA MHARI MANO RE GANPAT LYRICS




सेवा म्हारी मानो गणपत, पूजा म्हारी मानो ।    
खोलो म्हारे हिवडे रा ताला जी ॥ टेर ॥

जल भी चढ़ाऊँ देवा, कोनी रे अछूता ।   
कोई जलवा ने मछल्या बिगाड्या जी ॥ 1 ॥
चन्दन चढ़ाऊँ देवा, कोनी रे अछूता ।   
चन्दन ने सर्प बिगाड्या जी ॥ 2 ॥

फूल चढ़ाऊँ देवा, कोनी रे अछूता ।    
 फूलड़ा ने भँवरा बिगाड्या जी ॥ 3 ॥

दूधड़ला चढ़ाऊँ देवा, कोनी रे अछूता ।   
दूधड़ला ने बाछड़ा बिगाड्या जी ॥ 4 ॥

काया भी चढ़ाऊँ देवा, कोनी रे अछूता ।  
काया न करमा बिगाड्या जी ॥ 5 ॥

पाँच चरण जति गोरक्ष बोल्या ।        
साँई तेरा नाम अछूता जी ॥ 6 ॥

शनिवार, 29 मई 2021

दुनिया मे देव हजारो हैं, Duniya Me Dev Hazaro hai

दुनिया मे देव हजारो हैं, बजरंग बली का क्या कहना
इनकी शक्ति का क्या कहना, इनकी भक्ति का क्या कहना
दुनिया मे देव हजारो हैं, बजरंग बली का क्या कहना

ये सात समुन्दर लांग गए और गढ़ लंका मे कूद गए
रावन को डराना क्या कहना, लंका को जलाना क्या कहना
दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना

जब लक्ष्मन जी बेहोश हुए, संजीवनी बूटी लाने गए
परबत को उठाना क्या कहना, लक्ष्मन को जिवाना क्या कहना
दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना

‘देवसेना’ इनके सीने मे सिया राम की जोड़ी रहती है
ये राम दिवाना क्या कहना, गुण गाये जमाना क्या कहना
दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना

शनिवार, 22 मई 2021

श्री गणेश काटो क्लेश, shree ganesh kato kalesh

श्री गणेश काटो क्लेश, नित्य हमेशा ध्यावाँ थाँने
अरजी करां दरबार में मनवा थाने, 
अरजी दरबार में करता सरकार में, श्री गणेश काटो....!!

दुंद दुंदाला देवा शूँड शूँडाला !
मोटा मूँड लम्बी शूंड भरके दूंद !! ध्यावा थाने.....!!१!!

पुष्पन माला नयन विशाला ! 
चढ़े सिन्दूर बरसे नूर, दुश्मन दूर !!ध्यावा थाने....!!२!! 

रिद्धि सिद्धि नारी देवा, लागै पियारी ! 
रिद्धि सिद्धि नार , भरया भंडार, सेवा अपार !!ध्यावा थाने......!!३!!

देवसेना ओ बाबा थारो गुण गावे, गुरू चरणा मे शीश नवावें !
द् यो वरदान, मांगु दान, करो कल्याण !! ध्यावा थाने....!!४!!

श्री मोतीसिंह जी द्वारा रचित।

मेरी विनती सुनो हनुमान, धरू तेरा ध्यान

मेरी विनती सुनो हनुमान, धरू तेरा ध्यान,
पवन का प्यारा, अंजनी का लाल दुलारा,
मेरी विनती सुनो हनुमान, धरू तेरा ध्यान,
पवन का प्यारा, अंजनी का लाल दुलारा,

सिर मुकुट गले फूलमाला, और लाल लंगोटे वाला,
धारे कुंडल झलके कान, चंद्रा उजियाराम
सिर मुकुट गले फूलमाला, और पवन का प्यारा वाला,
धारे कुंडल झलके कान, चंद्रा उजियाराम,
अंजनी का लाल दुलारा,
मेरी विनती सुनो हनुमान, धरू तेरा ध्यान,
पवन का प्यारा, अंजनी का लाल दुलारा,

शिवशंकार के अवतारी, सियारामजी के आज्ञाकारी,
हे पवनपुत्र बलवान, तेज आती भरा,
शिवशंकार के अवतारी, सियारामजी के आज्ञाकारी,
हे पवनपुत्र बलवान, तेज आती भरा,
अंजनी का लाल दुलारा,
मेरी विनती सुनो हनुमान, धरू तेरा ध्यान,
पवन का प्यारा, अंजनी का लाल दुलारा,

लक्ष्मण के प्राण बचाए, अहिरावाण मार गिराए,
श्री राम के भक्त सुजान, करो निस्टार,
लक्ष्मण के प्राण बचाए, अहिरावण मार गिराए,
श्री राम के भक्त सुजान, करो निस्टार,
अंजनी का लाल दुलारा,
मेरी विनती सुनो हनुमान, धरू तेरा ध्यान,
पवन का प्यारा, अंजनी का लाल दुलारा,

नीत नाम रटू में तेरा, दुख संकट हरियो मेरा,
कहे भक्त करो कल्याण दास में तुम्हारा,
नीत नाम रतु मई तेरा,हरियो मेरा,
कहे भक्त करो कल्याण दास में तुम्हारा,
अंजनी का लाल दुलारा,
मेरी विनती सुनो हनुमान, धरू तेरा ध्यान,
पवन का प्यारा, अंजनी का लाल दुलारा,

मंगलवार, 18 मई 2021

सुन सुन है म्हारी काया ऐ लाड़ली || Sun Sun Hai Mhari Kaya R Ladli Lyrics

सुन सुन है म्हारी काया ऐ लाड़ली
काया के दाग़ लगाए मत ना कुसंगत मे जाये मत ना या काया थारी हीरा वरणी -(2) हीरा मे कांकरा मिलाये मत ना कुसंगत मे जाये मत ना

आ काया थारी सोना वरणी-(2)
सोना म खाद मिलाई मत ना
कुसंगत मे जाये मत ना 
या काया थारी मोती वरणी -(2)
मोती को पानी गवाए मत ना
कुसंगत मे जाये मत ना

या काया थारी कोयल वरणी -(2)
कोयल से कागा बनाये मत ना
कुसंगत मे जाये मत ना

या काया थारी हंसा वरणी -(2)
हंसा से बुगलो बनाये मत ना
कुसंगत मे जाये मत ना

कहत कबीर सुनो भाई साधो -(2)
सांता को साथ गावाये मत ना
साधा को साथ गावाये मत ना
कुसंगत मे जाये मत ना

Sundarkand Lyrics

​ वक्र तुंड महाकाय सूर्य कोटि संप्रभ निर्विघ्न कुरू में देव सर्व कार्य सर्वदा गुरूर ब्रह्मा गुरूर विष्णु गुरुर देवों महेश्वर  गुरूर साक्षात ...