Sidharth Shukla Death : सिद्धार्थ शुक्ला के हार्ट अटैक से हुई मौत से परेशान हैं युवा, कैसे बचें ऐसी बीमारियों से ? जानिए ||
आज की सबसे बड़ी दुखद खबर यह है की बिग बॉस से अपनी पहचान बनाने वाले सिद्दार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में मौत हो गयी है। वो बिग बॉस सीजन 13 के विनर रह चुके है और बिग बॉस से उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनायीं थी। इसके साथ साथ वो कुछ टीवी शो भी कर चुके है।
बिग बॉस के तेहरवे सीजन में उन्होंने तहलका मचा के रख दिया था, जिससे शो की टीआरपी बहुत बड़ी थी। इस शो में सिद्दार्थ शुक्ला व रश्मि देसाई तथा अन्य पार्टिसिपेंट्स के साथ उनकी जंग काफी रही थी, जिसके लिए लिए अभी भी याद किया जाता है और आगे भी याद किया जायेगा। लेकिन उनके इस दुखद समाचार को सुनकर मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। चलिए अब जानते की आखिर सिद्दार्थ शुक्ला की मृत्यु कैसे हुई थी - Siddharth Shukla Ki Death Kaise Hui